Headlines
Loading...
कानपुर : हेलमेट न पहनने का कटा चालान, अब हेलमेट पहनकर कार चला रहा युवक

कानपुर : हेलमेट न पहनने का कटा चालान, अब हेलमेट पहनकर कार चला रहा युवक

कानपुर: यातायात पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई है. ऑनलाइन ई-चालान सिस्टम के तहत पुलिस ने एक कार चालक का हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया. एक हजार रुपये के चालान का मैसेज जब युवक के मोबाइल में आया तो वह भौचक्का रह गया. इस कार्रवाई के बाद अब कार चालक हेलमेट लगाकर कार चला रहा है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना है.

नौबस्ता थाना क्षेत्र के बाबानगर इलाके में रहने वाले विशाल मिश्रा ने बताया कि 31 अगस्त को वह किसी काम से अपनी कार से कहीं गए हुए थे. जब घर पहुंचे तो देखा कि उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया है. इसमें ऑनलाइन चालान होने के बारे में जानकारी हुई. जब मैसेज पढ़ा तो पता चला कि हेलमेट न लगाने को लेकर चालान काटा गया है. इसमें उनका 1000 रुपये का चालान किया गया है.

विशाल मिश्रा का कहना है कि यह यातायात पुलिस की भारी लापरवाही का नमूना है, लेकिन ऐतिहातन अब वह हेलमेट लगाकर कार चला रहे हैं कि कहीं फिर से ट्रैफिक पुलिस उनका चालान न काट दे. जहां एक तरफ हेलमेट लगाकर कार चला रहा युवक विशाल मिश्रा कानपुर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं तो वहीं दूसरी तरफ जनता के बीच ट्रैफिक पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.