National
Mann Ki Baat: आज 81वें एपिसोड को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को अपने हर महीने होने वाले रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) के 81वें एपिसोड को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाएगा. यह रेडियो कार्यक्रम संयुक्त राज्य अमेरिका के हाल ही में संपन्न यात्रा के बाद होने जा रहा है, जहां पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित किया था. जिसके परिणामस्वरूप पीएम मोदी के इस संवाद में अंतरराष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दों का जिक्र होने की संभावना जताई जा रही है.
76वें UNGA का हाई लेवल सेगमेंट मंगलवार को न्यूयॉर्क में शुरू हुआ और अंतरराष्ट्रीय नेताओं और राजनयिकों ने प्रमुख सेशन में वैश्विक मंच को भी संबोधित किया. वहीं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. सबसे पहले पीएम मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने वाशिंगटन में पहले इन-पर्सन क्वाड समिट में भी हिस्सा लिया.
इससे पहले, 29 अगस्त को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 80वें एपिसोड को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में एक कृषि विज्ञान केंद्र और तमिलनाडु में कांजीरांगल पंचायत के वेस्ट मैनेजमेंट और इस दिशा में उनकी पहल के प्रयासों की सराहना की थी.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम में लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करते हैं. मन की बात कार्यक्रम के 81वें एपिसोड के लिए जनता से सुझाव भी प्रधानमंत्री मोदी ने मांगे थे, जिससे इस कार्यक्रम में नए सुझावों और प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके.