
UP news
मिर्जापुर : भारत बंद का आह्वान बेअसर, व्यवसाइयों ने नहीं दिया साथ
मिर्जापुर । संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भारत बंद के आह्वान का शहर से लेकर गांव तक की बाजारों में कोई असर नहीं दिखा। हालांकि भारत बंद को कई दल ने समर्थन दिया, लेकिन कोई व्यवसायी भारत बंद का साथ नहीं दिया। उनका कहना था कि पहले से ही कोरोना के चलते बंदी की मार झेल चुके हैं। परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर दुकान बंद कर दिया जाए तो उनका परिवार भी सड़क पर आ जाएगा। भारत बंद को सफल बनाने के लिए कहीं भी कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की गई। हालांकि किसान संगठनों ने पहले ही बंद को सफल बनाने की रणनीति शुरू कर दी थी।
संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने, एमएसपी की कानूनी गारंटी करने, निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की है। किसानों ने कहा कि एक साल से किसान बिल के खिलाफ आंदोलनरत हैं। अगर इस किसान विरोधी कानून को वापस नहीं लिया जाता है तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।