Headlines
Loading...
पूर्वांचल में अब ट्रांसफार्मर से ली जाएगी रीडिंग, बिजली चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा

पूर्वांचल में अब ट्रांसफार्मर से ली जाएगी रीडिंग, बिजली चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा

चंदौली । बिजली चोरी को लेकर विभाग अलर्ट हो गया है। मीटर में गड़बड़ी और कटियामारी कर हो रही बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने ट्रांसफार्मर की क्षमतानुसार उपभोक्ताओं की रीडिंग कराने का निर्णय लिया है। रीडरों को मोहल्लावार नहीं, बल्कि संबंधित ट्रांसफार्मर व उससे जुड़े सभी उपभोक्ताओं की रीडिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मीटर व ट्रांसफार्मर की रीडिंग का मिलान किया जाएगा। इससे बिजली चोरी के बारे में पता चलेगा। इसमें संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी।

रीडर मोहल्लावार घर-घर जाकर मीटर रीडिंग करते हैं। इसके बाद बिल को आनलाइन किया जाता है। इस प्रणाली में जानकारी ही नहीं हो पाती है कि उपभोक्ता किस ट्रांसफार्मर से जुड़ा हुआ है। इससे बिजली चोरी का भी पता नहीं चल पाता है। विभाग ने अब ट्रांसफार्मर के अनुसार उपभोक्ताओं की रीडिंग कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर प्रत्येक ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है। रीडर अब मोहल्लावार नहीं बल्कि ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर मीटर रीडिंग करेंगे। ट्रांसफार्मर की भी रीडिंग लेंगे। मीटर और ट्रांसफार्मर से ली गई रीडिंग का मिलान कर बिजली खपत का लेखाजोखा निकाला जाएगा। यदि भिन्नता मिली तो जाहिर है कि बिजली चोरी हो रही है। विभाग ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर कार्रवाई करेगा।


ट्रांसफार्मर के अनुसार मीटर रीडिंग के लिए बकायदा शेड्यूल तैयार किया जाएगा। इसके अनुसार मीटर रीडरों को संबंधित तिथि पर जाकर उक्त ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग करनी होगी। वहीं अंत में ट्रासफार्मर से हुई बिजली खपत का लेखा-जोखा भी तैयार कर उपलब्ध कराएंगे।


बिजली विभाग उपभोक्ताओं की पहचान अब ट्रांसफार्मर के हिसाब से करेगा। इसके लिए ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं का अलग-अलग डाटा तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे बिजली चोरी रोकने में आसानी होगी।