Headlines
Loading...
पीएम मोदी आज शिक्षकों-छात्रों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को करेंगे संबोधित, होंगी ये जरूरी घोषणाएं

पीएम मोदी आज शिक्षकों-छात्रों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को करेंगे संबोधित, होंगी ये जरूरी घोषणाएं

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ‘शिक्षक पर्व’ (Shikshak Parv) के उद्घाटन सम्मेलन को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे और इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ भी करेंगे. शिक्षा मंत्रालय शिक्षकों के अमूल्य योगदान को मान्यता देने और नयी शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने के लिए पांच से 17 सितंबर के बीच शिक्षक पर्व मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन आज सुबह 11 बजे होगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी’ (श्रवण बाधितों के लिए सार्वभौमिक शिक्षा के तरीके के अनुरूप ऑडियो और टेक्स्ट एम्बेडेड साइन लैंग्वेज वीडियो), टॉकिंग बुक्स (दृष्टिबाधितों के लिए ऑडियो बुक्स), स्कूल क्वालिटी एश्योरेंस एंड असेसमेंट फ्रेमवर्क ऑफ सीबीएसई, एनआईपीयूएन भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए NISHTHA टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम (स्कूल डेवलपमेंट के लिए एजुकेशन वालंटियर/ डोनर्स/ सीएसआर कंट्रीब्यूटर्स की फैसिलिटीज) की शुरुआत करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि ‘शिक्षक पर्व’ का यह उत्सव न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करेगा, बल्कि देश भर के स्कूलों में क्वालिटी, इंक्लूसिव प्रैक्टिसिस और सस्टेनेबिलिटी में सुधार के लिए इनोवेटिव प्रैक्टिसिस को मोटिवेट भी करेगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और अन्य शिक्षा राज्य मंत्री भी शामिल होंगे.

उद्घाटन कॉन्क्लेव के बाद 17 सितंबर तक वेबिनार, डिस्कशन्स और प्रेजेन्टेशन चलेगा, जिसमें देश के विभिन्न स्कूलों के शिक्षाविदों को अपने अनुभव, सीख और आगे का रोडमैप शेयर करने के लिए इनवाइट किया गया है. गौरतलब है कि दूर-दराज के स्कूलों के शिक्षक और व्यवसायी भी स्कूल में क्वालिटी और इनोवेशन से संबंधित मुद्दों पर बोलेंगे.


एक अधिकारी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर को सुबह 11 बजे शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा से जुड़े विभिन्न पक्षों को संबोधित करेंगे. वह स्कूल शिक्षा विभाग की पांच पहलों की शुरुआत भी करेंगे.’ इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सुभाष सरकार और राजकुमार रंजन सिंह भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन सम्मेलन के बाद 17 सितंबर तक वेबिनार, सेमिनार आदि का आयोजन किया जाएगा, जिनमें देश के विभिन्न स्कूलों के शिक्षाविदों को भी अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है.