UP news
प्रयागराज : बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, मकान गिरने से तीन लोगों की मौत
प्रयागराज । जिले में 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई इलाकों में पानी भर गया है। सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। शहर और ग्रामीण इलाकों में कई मकान धराशायी हो गए हैं। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
शहर के मु्ट्ठीगंज थाना क्षेत्र के गऊघाट में बाराखंभा के पास बारिश के चलते जर्जर मकान गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया है। मलबे में दब जाने से 55 वर्षीया अनीता की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। दोनों मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसी तरह पन्ना लाल रोड अरुणिमा लेन पर कल रात से पेड़ गिरा हुआ है एवं कल रात से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है।
प्रयागराज के उंचामंडी मे स्थित शास्त्री स्मारक जूनियर हाई स्कूल की सीमेंटेड टीन शेड बारिश की वजह से गिरा किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं रात्रि मे गिरने की वजह से बड़ा हादसा टल गया है।
शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कचारी गांव में भारी बारिश के कारण दो मंजिला मकान गिरने से प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले दो गार्ड की मौत हो गई। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। शिव ग़ुलाम पुत्र गंगा दीन व राम कैलाश उर्फ गुब्बा पुत्र जयदेव निवासी ग्राम सेमरी तरहार थाना लालापुर कचारी स्थित मैंगलौर मिनिरल के फार्म हाउस में गार्ड की नौकरी करते थे।