Headlines
Loading...
तालिबान को लेकर UN के बदले सुर! बरादर से मुलाकात के बाद अधिकारी ने कहा- जारी रखेंगे समर्थन

तालिबान को लेकर UN के बदले सुर! बरादर से मुलाकात के बाद अधिकारी ने कहा- जारी रखेंगे समर्थन

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्स (अहमद मसूद का गुट) और तालिबान (Taliban) के बीच जंग जारी है, लेकिन अब नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) कमजोर पड़ती जा रही है. टोलो न्यूज़ की जानकारी के मुताबिक, एनआरएफ चीफ अहमद मसूद ने तालिबान के सामने जंग खत्म करने का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए उन्होंने पंजशीर और अंदराब में तालिबानी हमले रोकने की शर्त रखी है. इस बीच यूनाइटेड नेशंस ने भी अफगानिस्तान को समर्थन जारी रखने का ऐलान किया है.


दरअसल, तालिबान सरकार के गठन से पहले तालिबान के मुल्ला बरादर (Mulla Baradar) ने रविवार को काबुल में विदेश मंत्रालय में मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स (Martin Griffiths) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने ट्वीट कर कहा कि मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के साथ अपना समर्थन और सहयोग जारी रखेगा.


वहीं, मार्टिन ग्रिफिथ्स ने ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान में लाखों जरूरतमंदों को निष्पक्ष मानवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए मैं तालिबान के नेतृत्व से मिला.


नई सरकार के गठन को अगले हफ्ते तक टाला
वहीं, तालिबान ने अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को अगले हफ्ते के लिए टाल दिया है. चरमपंथी संगठन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. इसके पीछे की वजह तालिबान द्वारा एक व्यापक और समावेशी सरकार को आकार देने में कठिनाई का सामना करना है. तालिबान एक ऐसी सरकार का गठन करना चाहता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय मान्यता दे सके.