UP news
यूपी: गोरखपुर में साधारण बनकर चल रहीं रोडवेज की एसी बसें, किराया भी लग रहा साधारण। .
गोरखपुर। एक साल बाद टायर दुरुस्त कराकर सड़क पर निकली राप्तीनगर डिपो की बसों का अब वातानुकूलन खराब होने लगा है। परिवहन निगम अब इन बसों का उपयोग साधारण के रूप में करने लगा है। इन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों से साधारण किराया ही वसूल रहा है। जनरथ एसी बसों के प्रति ऐसी ही उदासीनता बरकरार रही तो सभी 53 बसें राप्तीनगर डिपो में खड़ी हो जाएंगी।
दरअसल, टायर खराब होने के चलते एक साल खड़ी 24 बसें स्वतंत्रता दिवस समारोह और रक्षा बंधन से पूर्व सड़क पर फर्राटा भरने लगी। लखनऊ और दिल्ली ही नहीं वाराणसी और प्रयागराज रूट पर भी बसों का संचालन शुरू हो गया। लेकिन कुछ दिन बाद ही बसों की एसी खराब होने लगी। मरम्मत करने वाली कार्यदायी संस्था भी लापरवाही बरतने लगी। जानकारों के अनुसार पेमेंट को लेकर दिल्ली की संस्था ने कल-पुर्जों के अभाव का हवाला देते हुए मरम्मत करने से हाथ खड़ा कर दी। देखते ही देखते 52 में से आधी जनरथ की एसी खराब हो गईं।
वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार जिन बसों की एसी खराब है, उनका उपयोग आवश्यकतानुसार साधारण के रूप लोकल रूटों पर किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था के साथ वार्ता हुई है। एसी की मरम्मत शुरू हो गई है। वर्तमान में राप्तीनगर डिपो की 40 जनरथ एसी बसें सड़क पर हैं। 13 टायर, बैट्री व अन्य सामान के अभाव में डिपो में खड़ी हैं। शीघ्र ही इन बसों की मरम्मत भी पूरी करा ली जाएगी। शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अब पूरी तरह फिट बसों को ही सड़क पर निकाला जा रहा है। वहीं राप्तीनगर डिपाे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के अनुसार कार्यशाला में जल जमाव और कीचड़ पसरा है। इसके चलते भी बसों की मरम्मत समय से नहीं हो पा रही। बारिश के मौसम में कार्य प्रभावित हो गया है।