Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में सिगरा पुलिस दुर्व्यवहार से नाराज युवती ने खायी ओवरडोज की दवा। .

यूपी: वाराणसी में सिगरा पुलिस दुर्व्यवहार से नाराज युवती ने खायी ओवरडोज की दवा। .


वाराणसी। सिगरा थाने में रविवार को शिकायत लेकर पहुंची एक युवती ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। इसके बाद उसने ओवरडोज दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चितईपुर निवासिनी 21 वर्षीय एक युवती की महिला रूम पार्टनर ने बताया कि उसकी पाटर्नर का दुर्गाकुंड निवासी विवेक से चार वर्ष से दोस्ती थी। दोनों शादी को तैयार थे। इसी बीच दोनों में विवाद होने पर सिगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुआ था। आरोपी विवेक जेल में बंद है। 

वहीं पीड़िता प्रेमी से शादी करना चाहती है और उसके खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिए वह 10 सितंबर को लखनऊ में सीएम से मिलने जनता दरबार में गयी थी। पीड़िता की मुलाकात सचिव से हुई। मुख्यालय से सिगरा थाने पर फोन आया था। पीड़िता का आरोप है कि इसी मामले में वह सिगरा थाने गई तो सिगरा एसओ ने दुर्व्यवहार किया। इससे नाराज होकर पीड़िता ओवर डोज दवा खा ली। उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बारे में सिगरा एसओ अनुप शुक्ला ने कहा कि मैंने दुर्व्यवहार नहीं किया है। जो भी आरोप लगा रही है वह गलत है।