Headlines
Loading...
UP : BJP विधायक संगीत सोम बोले- जहां-जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी है, बीजेपी वहां...

UP : BJP विधायक संगीत सोम बोले- जहां-जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी है, बीजेपी वहां...

मेरठ । जिले के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार संगीत सोम ने कहा है कि जहां भी मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं बीजेपी (BJP) वहां फिर से मंदिर बनाएगी. यह बात संगीत सोम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों का बखान करते समय कही. 


संगीत सोम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार 350 सीटों के साथ वापस आएगी यह किसी पर रुकेगी नहीं. भगवान रामचंद्र जी का आशीर्वाद है और पब्लिक का भी आशीर्वाद है.

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सरधना विधानसभा सीट से विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य करने का दावा किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को चुनौती देते हुए कहा कि सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी 50 हजार वोटों से जीतेगी. 




मंदिर को लेकर भी संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर वार किया और कहा कि इस बार सिजनेबल हिंदू ज्यादा बने हैं. जिन्होंने भक्तों पर गोली चलाई हो वह अब मंदिर बनाने की बात करते हैं. जिन्होंने साधुओं पर लाठी फटकार करवाई हो, वह लोग हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं. सोम ने कहा कि जितनी जगह मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई वहां पर दोबारा से मंदिर बनाया जाएगा. संगीत सिंह सोम ने दावा किया कि हिंदुस्तान हिंदुओं का है यहां पर हर आदमी हिंदू है, मुसलमान भी हिंदू ही है.