UP news
UP : CBI में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने के आरोप में फर्जी सीबीआई टीम के 4 मेंबर गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीबीआई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में कृष्णानगर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके के निवासी प्रशांत दुबे से सीबीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर इन लोगों ने 70 हजार रुपये ऐंठ लिए थे. जिसके बाद प्रशांत ने कृष्णानगर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले पर संज्ञान लेते हुए कृष्णानगर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सीबीआई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों में कृष्णानगर निवासी राहुल सिंह, कुशीनगर निवासी मुकेश तिवारी, विनीतखंड गोमतीनगर निवासी कविता नयाल जोशी और कपूरथला चांदगंज निवासी प्रिया वर्मा शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने दो सीबीआई निरीक्षक के फर्जी परिचय पत्र के साथ ही कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
वहीं इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अभी तक की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग जिला पंचायत कार्यालय में बेरोजगारों को विभन्न योजनाओं का जिला कोऑर्डिनेटर बनाकर उनके साथ ठगी कर रहे थे. फिलहाल अभियुक्तों से पूछताछ जारी है. मालूम हो कि सरोजनीनगर इलाके के निवासी प्रशांत दुबे से सीबीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर इन लोगों ने 70 हजार रुपये ऐंठ लिए थे. जिसके बाद प्रशांत ने कृष्णानगर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था.