
UP news
UP : तीन घंटे गौतमबुद्धनगर में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जारी हुआ पूरा कार्यक्रम
गौतमबुद्धनगर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्धनगर जिले के दौरे का विधिवत कार्यक्रम जारी हो गया है। मुख्यमंत्री का 22 सितंबर को जिले में तीन घंटे पांच मिनट का कार्यक्रम जारी हुआ है। वह 21 सितंबर की शाम को 5.30 बजे गाजियाबाद में स्थित सीआईएसएफ के गेस्ट हाउस में पहुंच जाएंगे और वहीं पर ही रात्रि प्रवास करेंगे।
अगले दिन सुबह 9:55 बजे पर वह हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में बनाए गए हैलीपेड पर पहुंचेंगे। एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वह 11 बजे मार्ट से कार द्धारा दादरी के मिहिर भोज कालेज के लिए रवाना होंगे और 11.30 बजे मिहिर भोज कालेज मेंपहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री का एक घंटे का कार्यक्रम है, जिसमें सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और राजनीय बालिका इंटर कालेज तथा सद्भाव मंडप का उद्धाटन करेंगे।
12.30 बजे वह ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में बने हैलीपेड के लिए रवाना होंगे तथा एक बजे हेलीकॉप्टर से हापुड़ जिले के धौलाना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चले जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिकअधिकारी पूरी तैयारी में जुटे हैं तथा भाजपा संगठन के द्दारा भी दादरी में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।
9:45 बजे गाजियाबाद में सीआईएसएफ के हैलीपेड से ग्रेटर नोएडा के लिए प्रस्थान
9:55 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में आगमन
10 से 11 बजे तक एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
11 बजे एक्सपो मार्ट से मिहिर भोज कालेज दादरी के लिए प्रस्थान
11.30 बजे मिहिर भोज पीजी कालेज दादरी में आगमन
11.30 से 12.30 तक कालेज में मिहिर भोज प्रतिमा का अनावरण, राजकीय बालिका इंटर कालेज का उद्घाटन, सद्भाव मंडप का उद्घाटन
12.30 बजे कालेज से प्रस्थान
1 बजे ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में हैलीपेड से हापुड़ के धौलाना के लिए प्रस्थान