Headlines
Loading...
यूपी : पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- बाबू जी ने अपना जीवन गरीब-पिछड़ों को समर्पित किया

यूपी : पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- बाबू जी ने अपना जीवन गरीब-पिछड़ों को समर्पित किया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए अलीगढ़ के अतरौली स्थित केएमबी कॉलेज पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल्याण सिंह को जो भी जिम्मेदारी दी गई उन्होंने निष्ठापूर्वक यसे निभाया है. कल्याण सिंह ने एक छोटे से गांव में जन्म लेने के बाद भी जो संकल्प लिया था उसे जीवन भर निभाया. सीएम योगी ने कहा कि कल्याण सिंह कभी भी त्याग करने से पीछे नहीं हटे. 1992 में विवादित ढांचे को गिराने के मामले में भी उन्होंने पूरी जिम्मेदारी अपने उपर ली.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह ले तेरहवीं संस्कार में कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी, संगठन और सरकार के लिए काम किया. कल्याण सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में ईमानदार सरकार दी. उन्होंने वंचित, शोषित, दलितों, पिछड़ों, गरीबों, और दबे कुचलों के लिए काम किया. सीएम योगी ने कहा कि बाबू जी ने राम मंदिर निर्माण के लिए विवादित ढांचा गिराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े सभी लोगों में बाबूजी सबसे आगे की कतार में रहे हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा में दिया है. अतरौली के लोगों में बाबूजी के प्रति काफी लगाव है. तेरहवीं संस्कार में भी लोग काफी दूर से आ रहे हैं. उन्होंने आगे अपील करते ही कहा कि यहां की विरासत को राजवीर भैया और संदीप सिंह संभाल रहे हैं. सरकार और संगठन हर घड़ी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.