Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में इंजन फेल होने से अस्सी घाट पर तीन नावों को क्रूज ने मारी जोरदार टक्कर

यूपी: वाराणसी में इंजन फेल होने से अस्सी घाट पर तीन नावों को क्रूज ने मारी जोरदार टक्कर


वाराणसी। पर्यटकों को घुमाने के लिए संत रविदास घाट से रवाना हुआ अलकनन्दा क्रूज मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अस्सी घाट पर तीन नावों से टकरा गया। पुलिस के अनुसार टक्कर का कारण क्रूज का अचानक इंजन फेल होने से उसपर नियंत्रण न होना बताया गया है। जब क्रूज पर नियंत्रण नहीं रहा तब गंगा में तेज धारा के कारण असि घाट पर खडी तीन नावों को उसने टक्कर मार दी। 

वहीं टक्कर इतनी भयंकर थी कि दो नावों में पानी भर गया और एक अन्य तीसरी नाव क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर लगने से क्रूज में बैठे पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कुछ क्रूज से गिरते-गिरते बच गए। यह संयोग ही था कि जिला प्रशासन के आदेश से सूर्यास्त बाद गंगा में नाव संचालन पर रोक थी,नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। हादसे की घटना के कारण शाम को घाट इलाके में लोगाें में अफरा तफरी देखने को मिली।

वहीं क्रूज के टक्कर की जानकारी होने से अस्सी चौकी प्रभारी दीपक कुमार के साथ थाना प्रभारी रमाकांत दुबे भी पहुंच गए। उन्होंने यात्रियों को सांत्वना दी और राहत में जुट गए। पुलिस के अनुसार विनोद साहनी और वीरेंद्र साहनी की नाव इतनी क्षतिग्रस्त हो गयी कि उनमें पानी भर गया। वहीं सोनू माझी की नाव भी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गयी। अस्सी घाट पर कई नावों के संचालक दीपक साहनी ने कहा है कि जब सूर्यास्त के बाद गंगा में नाव संचालन पर रोक है तब कैसे इसी अवधि में क्रूज का संचालन होता है। उन्होंने रात में क्रूज संचालन पर भी रोक की मांग की । कहा कि नावों के क्षतिग्रत होने का मुआवजा नाविकों को मिले।