
UP news
यूपी: हाथरस में ऐतिहासिक बल्देव छठ पर अब दाऊजी मेले का विधिवत हुआ शुभारंभ।
हाथरस। ऐतिहासिक दाऊजी मेले का विधिवत शुभारंभ बल्देव छठ पर रविवार को पूजा-अर्चना कर किया गया। यजमान के रूप में जिलाधिकारी रमेश रंजन, उनकी धर्मपत्नी जिलाधिकारी बदायूं दीपा रंजन व नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा मौजूद रहे। मंदिर में रेवती मैया व दाऊबाबा के महाअभिषेक के साथ भव्य श्रृंगार किए गए थे। दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
वहीं रविवार सुबह से ही किला स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। सुबह करीब 11 बजे मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। रेवती मैया व दाऊबाबा का महाअभिषेक धर्माचार्य मुख्य आचार्य पं. उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी, मंदिर महंत पं.गोवर्धननाथ चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी ने मंत्रोच्चार कर कराए।
बता दें कि रेवती मैया व दाऊबाबा के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। तहसीलदार प्रवीन कुमार, हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट, जितेंद्र स्वरूप शर्मा फौजी, शीतल शर्मा, अतुल आंधीवाल एडवोकेट, डा. नीरज वाष्र्णेय मौजूद रहे। मंदिर में शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। वहीं श्री दाऊजी महाराज को लेकर बल्देव छठ पर श्रीराम दरबार प्रभात फेरी संकीर्तन यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई मेला परिसर स्थित श्री वेद भगवान के शिविर में पहुंची। यहां पर भजन कीर्तन किया गया। इसमें डा. जितेंद्र स्वरूप शर्मा फौजी, पूर्व चेयरमैन डौली माहौर, वासुदेव माहौर, भोलेशंकर शर्मा, रिषी कुमार कौशिक, जयशंकर पाराशर, सत्येंद्र शर्मा, देवस्वरूप मौजूद थे।
बल्देव छठ पर्व शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घरों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए दाऊजी महाराज के मंदिर पहुंचे। इनमें सबसे अधिक महिला श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर की परिक्रमा कर साथ लाए पकवान चढ़ाकर प्रसाद लिया गया। मेला परिसर में खिलौने, झूले, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, खानपान की लगी दुकानों पर खरीदारी की गई। कस्बे के प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर में देवछठ पर भव्य श्रृंगार के दर्शन श्रद्धालुओं को कराए गए। प्रथम श्रृंगार और अंग वस्त्र सविता समाज द्वारा भेंट किए गए। इसमें बीपी सिंह, अनिल कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र सविता, सुरेश चंद्र सविता भगवान सिंह बघेल, विष्णु दत्त वाष्र्णेय, मनोज कुमार गुप्ता, सोनू अग्रवाल, किशन कुमार वाष्र्णेय मौजूद रहे।