![यूपी: प्रयागराज में अपनी पत्नी को सहायक अध्यापक नियुक्त कराने पर फंसे डीआइओएस।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi88XVtygy8BtyZPz-5PH8QCTIu6bINoa_JB0INov3d-ybLhkpPyjipK6Q2TDJIz3rRWApR-qai6mJamOuAwHitnr9Z8JwFdvOQq4by3zmO7qPi_wL7mtGgdk70UsO83B0Om5Tjf1cEF5U/w700/1631251949543211-0.png)
UP news
यूपी: प्रयागराज में अपनी पत्नी को सहायक अध्यापक नियुक्त कराने पर फंसे डीआइओएस।
प्रयागराज। नूरजहां बालिका जूनियर हाईस्कूल बहादुरगंज में नियुक्ति के लिए अनुमोदन करना डीआइओएस को भारी पड़ गया है। इस मामले की जानकारी होने के बाद उप शिक्षा निदेशक ने उनको नोटिस जारी किया है। इस बाबत बीएसए प्रयागराज से एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। वहीं शिक्षा विभाग में नियुक्ति में गड़बड़ी के कई मामले चल रहे हैं। ताजा मामला जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र से जुड़ा है। उनके ऊपर पत्नी अवंतिका को प्रयागराज में सहायक अध्यापक पद के लिये अनुमोदित करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में उप शिक्षा निदेशक ने नोटिस जारी कर दिया है। बीएसए प्रयागराज से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तलब की गई है। इस बाबत जानकारी होने के बाद बलिया से लेकर प्रयागराज तक मामले की चर्चा है।
बता दें कि गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर स्थित गोसलपुर गांव निवासी शिव बचन पांडेय ने शपथ पत्र में छह सितंबर 2021 को शिकायत की है। मामले में उप शिक्षा निदेशक रमेश सिंह ने बीएसए प्रयागराज को पत्र लिखा है। यह नियुक्ति 2011 में हुई थी। उस समय बलिया के वर्तमान डीआइओएस डा. ब्रजेश मिश्र प्रयागराज में बीएसए पद पर तैनात थे। उन्होंने विभागीय नियमों के विरुद्ध अपनी पत्नी अवंतिका को नूरजहां बालिका जूनियर हाईस्कूल बहादुरगंज प्रयागराज में सहायक अध्यापक पद के लिये अनुमोदित कर दिया। इसी प्रकरण की जांच रिपोर्ट तलब हुई है। उधर डीआइओएस ने उप शिक्षा निदेशक के खिलाफ भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
वहीं डा. ब्रजेश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया है। उस समय अपने सगे संबंधियों को नियुक्ति का अधिकार था। इस पुराने मामले को दुर्भावनावश उछाला जा रहा है। कारण कि उप शिक्षा निदेशक रमेश सिंह ने अपने बलिया में कार्यकाल के दौरान कई गलत भुगतान किये हैं। इसलिये वह मामले को भटकाना चाह रहे हैं। फिर भी वह जांच अधिकारी का पूरा सहयोग करेंगे।