
UP news
यूपी: वाराणसी में हर माह भुगतान न करने पर सरकारी विभागों की कटेगी बिजली।
वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने रविवार को वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली जिले के अभियंताओं के साथ बैठक में निर्देश दिया कि सरकारी विभाग को हर महीने बिल जारी करें। वहां से फंड नहीं मिलने की दशा में कनेक्शन काट दें। उन्होंने जले ट्रांसफार्मर बदलने में देरी और ब्रेक डाउन होने पर चार से पांच घंटे बिजली कटौती पर भी नाराजगी जताई।
वहीं उन्होंने गाजीपुर और चंदौली के अभियंताओं से कहा कि सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना यहीं पर होती है। उन्होंने सभी अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सप्ताह में दो ट्रांसफार्मर एसडीओ और तीन ट्रांसफार्मर जेई से जरूर जांच कराएं। साथ ही गाजीपुर और जौनपुर में सबसे कम मीटर लगाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहीर की। इसके साथ ही अक्टूबर तक हर हाल में कर लें ट्रांसफार्मर की इंडेक्सिंग कराने का निर्देश दिया।
वहीं एमडी ने राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 54 फीसद और ग्रामीण क्षेत्रों में 40 फीसद राजस्व वसूली हो रही है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहीर की। उन्होंने कहा कि राजस्व की ज्यादा से ज्यादा वसूली की जाए। इसके साथ ही सबसे ज्यादा कटौती और कम राजस्व वसूली को लेकर बैठक में एमडी ने वाराणसी के द्वितीय और अष्टम खंड के अधिशासी अभियंताओं को इस पर काम करने का निर्देश दिया।