Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर में मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, दो आरोपित हुए गिरफ्तार।

यूपी: गोरखपुर में मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, दो आरोपित हुए गिरफ्तार।


गोरखपुर। दुबौलिया पुलिस और एंटी वेहिकल थेप्ट की संयुक्त टीम ने मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की बैटरी और चार्जर के साथ ही घटना के दौरान प्रयुक्त की जाने वाली कार भी बरामद की गई है। प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया मनोज कुमार त्रिपाठी व प्रभारी एंटी वेहिकल थेप्ट टीम उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम ने थाना दुबौलिया में दर्ज मोबाइल टावर से बैटरी चोरी के मामले में सुबह 10.35 बजे दो आरोपितों को छावनी स्थित रामजानकी मार्ग तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं उनकी पहचान मंदीप मिश्रा निवासी टाड़ा सूफी थाना रुदौली जनपद अयोध्या व विकास शुक्ला निवासी रंजीतपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या के रूप में हुई। इनके पास से टावर से चोरी की गई 48 बैटरी, दो बैट्री चार्जर व सिल्वर कलर की एक कार बरामद हुई है।

वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शामिल मंदीप मिश्रा ने ही 17 अगस्त की रात दुबौलिया थाना क्षेत्र के नयकापार के एक टावर से 48 बैटरी व दो बैट्री चार्जर को चुराया था। वह उसी टावर पर तकनीशियन के रूप में तैनात था। उसने अपने ही टावर में चोरी क्यों कराई के सवाल पर बताया कि उसे रुपये की जरूरत थी, इसलिये उसने टावर से बैट्री चोरी की योजना बनाई। अपने सहयोगी विकास शुक्ला के साथ ही हरीश मिश्र व शुभम मिश्र निवासी टाड़ा सूफी थाना रुदौली के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

बता दें कि प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों को अयोध्या की तरफ से आते हुए पकड़ा गया। उनकी कार को रोक कर जब चेकिंग की गई तो उसमें 18 बैटरी व उनकी निशानदेही पर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोड़िया मोहल्ले स्थित आरोपित मंदीप के किराये के कमरे से 30 बैटरी बरामद की गई। मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया, एंटी वेहिकल थेप्ट टीम के प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक चतुर्भुज पाठक, मुख्य आरक्षी दीपक गोविंद राव, आदित्य पांडेय, सुरेश यादव, अभय दूबे, आरक्षी शेषनाथ यादव, महेंद्र यादव, संतोष यादव, जितेंद्र यादव आदि शामिल रहे।