
UP news
यूपी: वाराणसी में पब्लिक फैसिलिटी सेंटर में लीजिए फ्री वाइफाई सुविधा, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराया गया निर्माण।
वाराणसी। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने रविवार को कचहरी स्थित पब्लिक फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निर्माण कराया गया है। इस मौके पर सचिव ने फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। कुछ जरूरी सुझाव दिए।
वहीं उन्होंने शौचालयों में लगे दरवाजे को ठोक-बजाकर गुणवत्ता परखी। जहां पर आरओ प्लांट लगा था वहां पर गिलास रखने का निर्देश दिया। शौचालय के अंदर लगे सबमर्सिबल पंप को हटाने का आदेश दिया ताकि किसी को गोपनीय कैमरा लगा होने की आशंका न हो। सचिव को नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रणय सिंह ने पब्लिक फैसिलिटी सेंटर के बाबत पूरी जानकारी दी।
वहीं सचिव ने सेंटर को काशीवासियों के साथ दर्शनॢथयों व पर्यटकों के लिए अत्यधिक उपयोगी बताया। कहा कि ऐसे फैसिलिटी सेंटर स्मार्ट सिटी के जीवन स्तर को बेहतर करने में मददगार साबित होंगे। स्मार्ट तरीके से जनसुविधाएं मिलेंगी तो लोगों का वक्त बचेगा और कई तरह की परेशनियों से भी मुक्ति पाएंगे। सचिव दुर्गाप्रसाद मिश्र ने स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों से कहा कि ऐसे पब्लिक फैसिलिटी सेंटर शहर में कई स्थानों पर बनाया जाए। इस मौके पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, वीडीए उपाध्यक्ष व निदेशक स्मार्ट सिटी ईशा दुहन आदि अफसर मौजूद थे।
1. मोबाइल चार्जिंग स्टेशन।
2. निर्धारित समयावधि के लिए निश्शुल्क वाइफाई।
3. पेयजल व प्रसाधन।
4. फ़स्र्ट एड बेंच व वेटिंग एरिया।
5. दिव्यांगजनों के लिए रैंप।
वहीं नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने जानकारी दी कि कचहरी पर बना पब्लिक फैसिलिटी सेंटर माडल के तौर पर बनाया गया है। ऐसे ही सेंटर पूरे शहर में बनाए जाएंगे। इसके लिए नौ स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। पीपीपी माडल पर सेंटर को विकसित किया जाएगा।