Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी बीएचयू में एचआइएमएस टेंडर की अवधि पूरी, बिना नया टेंडर कराए पुराना टेंडर का ही काम जारी।

यूपी: वाराणसी बीएचयू में एचआइएमएस टेंडर की अवधि पूरी, बिना नया टेंडर कराए पुराना टेंडर का ही काम जारी।


वाराणसी। पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के सुंदरलाल अस्पताल में एचआइएमएस हास्पिटल इंफारमेशन मैनेजमेंट सिस्टम के टेंडर की अवधि पूरी हो गई है। हालांकि, काम नहीं रूके इसके लिए टेंडर को अधिकारियों ने बिना नए टेंडर के ही पुराने को ही आगे बढ़ा दिया है। वहीं ट्रामा सेंटर में अभी तक एचआइएमएस लागू नहीं हो पाया है। वहीं बीएचयू के ही सर सुंदरलाल चिकित्सालय में यह सुविधा कई वर्षों से संचालित हो रही है। इस सिस्टम के लागू होने से पादर्शिता तो बढ़ती है ही साथ ही तमाम सुविधाएं आनलाइन भी होती है।

वहीं बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में हर मरीज को पर्ची कटाने के दौरान एमआरडी नंबर मिला है। इसी नंबर के आधार पर उपचार एवं जांच की सारी प्रक्रिया होती है। मरीज जब कोई जांच कराता है तो इसका विवरण संबंधित चिकित्सक अपनी चैंबर में बैठे ही अपने सिस्टम से देख सकता है। खासकर सीटी स्कैन की जांच। वैसे प्रशासन की ओर से इंफारमेशन सिस्टम को और मजबूत बनाने की पहल भी की जा रही है। ताकि आने वाले समय में सारी प्रक्रिया आनलाइन हो जाए। इससे मरीजों को भागदौड़ करने से छुटकारा मिलेगी।

हालांकि, ट्रामा सेंटर में यह व्यवस्था नहीं है, जबकि इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में ही किया था। उसके बाद से ही एचआइएमएस को लेकर प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन यह असफल ही हो रही है। अब ट्रामा सेंटर के नवागत आचार्य प्राभारी प्रो. सौरभ सिंह से उम्मीद जगी है कि वे इस सिस्टम को जल्द लागू कराएंगे। बताया जा रहा है कि अगर ट्रामा सेंटर से पर्ची कटाए है और सर सुंदरलाल अस्पताल में जांच या उपचार कराना चाहते हैं तो आपको फिर से दूसरी पर्ची कटानी पड़ेगी। कारण कि ट्रामा सेंटर की पर्ची में एमआरडी (मेडिकल रिकार्ड डिपार्टमेंट) नंबर ही नहीं रहता है।