UP news
यूपी: गोरखपुर में पत्नी व दो बच्चों का गला काटकर थाने पहुंचा पति, कहा- पत्नी ने इंजेक्शन लगवाकर मुझे नपुंसक बना दिया था।
गोरखपुर। कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाने के गांव भलुही में अवैध संबंध के शक में पत्नी और दो मासूम बेटों की युवक ने गला काटकर सोते समय हत्या कर दी। सोमवार की रात घटना को अंजाम देने के बाद वह घर से पांच किमी पैदल चलकर थाने पहुंचा और जुर्म कुबूल किया। यह देखकर कुछ देर के लिए थाने में मौजूद पुलिस कर्मी भी असहज हो उठे। पुलिस को बताया कि पत्नी ने मुझे सूई इंजेक्शन देकर नपुंसक बनवाया। छोटा बेटा मेरी संतान नहीं है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी है।
वहीं 34 वर्षीय राजेश गुप्ता सिलाई का कार्य करता है। उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व 30 वर्षीय निक्की से हुई थी। उसके दो पुत्र सात वर्षीय शिवम व तीन वर्षीय आयुष थे। रात को घर पर चिकन ले गया और खुद बनाया। सभी खाकर सो गए तो रात लगभग 12 बजे घटना को अंजाम दिया।
वहीं पुलिस घर में घुसी तो पत्नी कमरे में जमीन पर व बच्चे बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे। तीनों का धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी राजेश तीन भाई है। वह उनसे अलग रहता है। बड़ा भाई रमेश दुबई रहता है, लेकिन इस समय घर आया है। छोटा भाई जितेंद्र परिवार के साथ चंडीगढ़ रहता है। माता- पिता दोनों की मौत हो चुकी है। मृतका के स्वजन थाने पहुंचे हैं। उनका आरोप है कि वह बराबर मृतका को मारता पीटता रहता था। एसओ आंनद गुप्ता ने बताया कि आरोपित ने हत्या करने की बात स्वीकार की है।
वहीं अवैध संबंध के शक में घटना को अंजाम दिया है। दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गरम है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियारों भी बरामद कर लिया है।