Headlines
Loading...
UP : फर्जी IAS अफसर बन बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने के लिए SP को किया फोन, गिरफ्तार

UP : फर्जी IAS अफसर बन बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने के लिए SP को किया फोन, गिरफ्तार

शाहजहांपुर : जिले में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. फर्जी अधिकारी बनकर उस शख्स ने बलात्कार मामले में आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने उस शातिर को पकड़ लिया. पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, शख्स खुद को मध्य प्रदेश का अपर मुख्य सचिव गृह बताकर, एसपी पर रेप के आरोपी को छोड़ने का दबाव बना रहा था. पकड़ा गया फर्जी आईएस शख्स बिहार का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है.



पूछताछ में पता चला कि किरन कुमार चंदेल थाना जलालाबाद का रहने वाला प्रवेश कश्यप का दोस्त है. प्रवेश कश्यप रेप के मामले में आरोपी है. इसी शख्स को छुड़ाने की पैरवी फर्जी आईएएस द्वारा की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस बात की कड़ाई से पूछताछ कर रही है कि फर्जी आईएस ने अब तक किन-किन लोगों को फोन के जरिए धमकाया है.


इस मामले में जिला अधिकारी शाहजहांपुर इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि कल रात 9 बजे शाहजहांपुर एसपी एस. आनंद जब कलक्ट्रेट में मीटिंग में थे, तब उनके के सीयूजी फोन पर कॉल आई जिसको उनके पीआरओ ने रिसीव किया. फोन करने वाले ने अपने आपको बताया कि मैं ACS होम बोल रहा हूं. मैं मध्य प्रदेश कैडर का IAS अधिकारी हूं. उसके बाद उसने बलात्कार के अभियुक्त को छोड़ने के लिए कहा. उसने कहा कि थाना जलालाबाद में पंजीकृत यौन शोषण के अभियोग में स्थानीय पुलिस द्वारा प्रवेश और राजीव को परेशान कर रही है. जलालाबाद पुलिस से कहें कि इन्हे परेशान न करें.


मीटिंग के बाद जब पीआरओ ने एसपी को ये बताया तो उनको संदेह हुआ और कॉल ट्रेस की गई. जिसके बाद पता चला कि उसकी लोकेशन जलालाबाद थाना क्षेत्र की है. इसके बाद पुलिस ने किरन कुमार सिंह चंदेल और उसके साथी अभियुक्त प्रवेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में किरन कुमार के बताया कि मेरा मित्र प्रवेश बलात्कार के अभियोग मे फंस गया है, उसे बचाने के उद्देशय से स्वंय को फर्जी IAS बताकर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को फोन किया था. फिलहाल पुलिस ने फर्जी आईएएस से पूछताछ में जुटी है