Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में विकलांग युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक बनाए जबरन शारीरिक संबंध, केस हुआ दर्ज।

यूपी: वाराणसी में विकलांग युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक बनाए जबरन शारीरिक संबंध, केस हुआ दर्ज।


वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी में विकलांग युवती को शादी का झांसा देकर युवक पिछले एक साल से रेप कर रहा था. युवती के साथ रविवार को देर शाम को भी जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. युवती की चीख सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. युवती की मदद करने के लिए जैसे ही लोग जमा हुए वैसे ही आरोपी भाग निकला. पुलिस सूचना पर पहुंची लेकिन आरोपी उनकी पकड़ में नहीं आया। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और कई जगह छापेमारी कर रही हैं।

वहीं आरोपी युवक की जबरदस्ती के बाद पीड़िता रविवार की देर शाम अपनी मां के साथ थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. युवती ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज कराया है. युवती ने वाराणसी के चोलापुर थाने में केस दर्ज कराया है. चोलापुर के थाना अध्यक्ष संजीत सिंह का कहना है कि 19 साल की विकलांग युवती ने एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया युवती का आरोप है कि युवक पिछले एक साल से उसे शादी का झांसा देकर जबरदस्ती करता था।

वहीं ग्रामीणों ने 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया. युवती के परिजन उसे लेकर सोमवार को थाने लेकर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है।