Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कोरोना से विश्व और भारत की रक्षा के लिए जैन श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना। .

यूपी: वाराणसी में कोरोना से विश्व और भारत की रक्षा के लिए जैन श्रद्धालुओं ने की प्रार्थना। .


वाराणसी। जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ का गर्भ कल्याणक दिवस रविवार को भदैनी स्थित जन्मस्थली दिगंबर जैन मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कृत्य संपन्न किए गए। उत्तर प्रांतीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार जैन के आचार्यत्व में आरंभ में भगवान सुपार्श्वनाथ का महा मस्तकाभिषेक किया गया। उसके बाद पंचामृत और 108 कलशों से भगवान के विग्रह का जलाभिषेक किया गया ।

वहीं इस अवसर पर संपन्न शांति धारा धार्मिक कृत्य के माध्यम से संपूर्ण विश्व एवं भारत में कोरोना महामारी और डेंगू बीमारी से रक्षा की प्रार्थना की गई। बृहद शांति विधान और पारसनाथ विधान का आयोजन किया गया। शाम को भगवान सुपार्श्वनाथ के गर्भ कल्याणक दिवस पर दीप अर्चना की गई । चौबीसों तीर्थंकरों के नाम पर मंत्रों के साथ 11 दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. विवेकानंद जैन, डा. वीसी अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार जैन, डा. अमित जैन, कोमलचंद जैन, दिनेश जैन, लता जैन, मनोरमा जैन, शशी जैन, शिल्पी जैन, बीना जैन, ललित जैन, समीर गर्ग, आभा गर्ग, कुमार स्मृति जैन, मुन्नी जैन, लता जैन, दिनेश, कोमलचंद जैन, सूर्य प्रकाश जैन अमित जैन थे।