Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के रोहनिया अंतर्गत मोहनसराय में एक वृद्ध महिला के गले और कान के गहने नोच भागे बदमाश।

यूपी: वाराणसी के रोहनिया अंतर्गत मोहनसराय में एक वृद्ध महिला के गले और कान के गहने नोच भागे बदमाश।


वाराणसी। मोहनसराय के पास रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले से चेन और कान से कानफूल नोच लिया और भाग निकले। घटना के बाद बदहवास महिला शोर मचाते हुए घर में भागी। सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि मोहनसराय में कुछ दिन पहले ही बाइक सवार युवकों ने मोबाइल छीना था।

वहीं मोहनसराय चौकी से कुछ दूर रेलवे से सेवानिवृत्त स्व. महंगी शर्मा का मकान है। उनकी पत्नी 74 वर्षीय राजकुमारी दरवाजे पर बैठी थीं। शाम को दरवाजे पर बाइक से दो युवक आये। दोनों ने हेलमेट पहना था। राजकुमारी से पूछा कि पेंशन आ रहा है कि नहीं। जैसे ही राजकुमारी ने कुछ बताना चाहा, गले से चेन व कान से कानफूल नोचकर राजातालाब की तरफ भाग गए। चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा ने बताया कि छानबीन की जा रही है। आशंका है कि बदमाश महिला को जानने वाले रहे होंगे। तभी पेंशन के बारे में जानकारी लेकर घटना को अंजाम दिया।