UP news
यूपी: गोरखपुर जिले में आधी-अधूरी तैयारी के बीच आज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल।
गोरखपुर। कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक स्कूलों में छह माह बाद बुधवार से पढ़ाई शुरू हो रही है। आधी-अधूरी तैयारियों के साथ कोविड गाइडलाइन के बीच खुल रहे स्कूलों में न तो बच्चों को यूनीफार्म, बैग, जूता-मोजा ही वितरित किया गया है न ही सभी को किताबें ही उपलब्ध हो पाई हैं। हालांकि शासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए विस्तृत निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं, लेेकिन फिर भी अधिकांश स्कूल ऐसे हैं जो न तो सैनिटाइज किए गए हैं और न ही वहां बच्चों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के बीच बैठाने की कोई व्यवस्था ही है। स्कूलों का संचालन सुबह आठ से दोपहर ढाई बजे तक होगा।
वहीं परिषदीय स्कूलों के कुछ शिक्षकों ने अपने स्तर से विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजेशन कराया है। जबकि अन्य विद्यालयों में स्थिति जस की तस है। बच्चे पढ़ने आएंगे तो उनके बैठने की व्यवस्था तो होगी, लेकिन फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती होगी। प्राथमिक विद्यालय आराजी बसडीला के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार सिंह बताते हैं कि उन्होंने अपने स्तर से विद्यालय में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन करा लिया है। जबकि नियमत: यह जिम्मेदारी शासन स्तर से पंचायती राज विभाग को सौंपी गई थी। छात्र संख्या अधिक होने पर उन्हें मध्याह्न भोजन एक साथ कराने में भी शिक्षकाें को परेशानी होगी।
बता दें कि ब्रह्मपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि स्कूल खुलने के पहले बच्चों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन जरूरी था। इसलिए हमने अपने संसाधन से यह कार्य करा लिया है। हां यह जरूर है कि बच्चों को एक साथ कक्षा में फिजिकल डिस्टेंसिंग के बीच बैठाना हम सभी के लिए बड़ी चुनौती होगी।