
UP news
यूपी: वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट पर रैपिड आरटीपीसीआर जांच होंगी जल्द।
वाराणसी। बाबतपुर लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटीपीसीआर जांच उपकरण लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। यात्रियों को यह सुविधा 20 सितम्बर से मिलने की संभावना है। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने में 6 से 12 घंटे का समय लग जाता है।
वहीं लेकिन रैपिड आरटीपीसीआर जांच मशीन से यात्री की जांच रिपोर्ट एक घंटे में मिल जाएगी। इसके लिए विमान यात्री को अपने यात्रा के निर्धारित समय से छह घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। इसके लिए यात्रियों को 3400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हवाई अड्डे पर रैपिड आरटीपीसीआर जांच सुविधा शुरू होगी। उपकरणों एवं मशीनों को लगाने का काम चल रहा है।