Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कोरोना टीकाकरण मामले में शहरी क्षेत्र के निवासी पिछड़े।

यूपी: वाराणसी में कोरोना टीकाकरण मामले में शहरी क्षेत्र के निवासी पिछड़े।


वाराणसी। कोरोना रोधी टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों में शहर की अपेक्षा खासा उत्साह दिख रहा है। जिले में इस साल 16 जनवरी से अब तक करीब 21.78 लाख लोगों को टीका लगा है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 11.69 लाख और शहरी क्षेत्र के 10.09 लाख लोग शामिल हैं।

वहीं सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले शुक्रवार (17 सितंबर) को जनपद में रिकॉर्ड 63,090 लोगों को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 21.78 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 16.70 लाख लोगों को पहली व 5.07 लाख को दोनों डोज लग चुकी हैं। बनारस की आबादी करीब 40 लाख है। यानी अब तक करीब 41 फीसदी आबादी को पहली डोज का टीका लगा चुका है। जबकि 12.69 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में 6,24,263 पुरुषों तथा 5,44,332 महिलाओं को टीका लगा है। शहरी क्षेत्र में 5,86,330 पुरुषों तथा 4,22,460 महिलाओं को टीका लगा है।

बता दें कि जिले में अब तक 15727 टीकाकरण सत्र आयोजित हुए हैं। इसमें युवाओं (18 से 44 वर्ष तक) के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लोग भी टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। अब तक करीब 11.83 लाख युवाओं और 45 वर्ष से ऊपर 8.48 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। वहीं करीब 59,218 हेल्थ केयर वर्कर, 86,721 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लग चुका है। जिले में अब तक 19,02,989 लोगों को कोविशील्ड एवं 2,75,386 को को-वैक्सीन लगाया गया है।