Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में अब चालान संग रोडवेज डिपो में सीज होंगे डग्गामार वाहन, आर्थिक चोट करने का परिवहन आयुक्त ने दिया निर्देश।

यूपी: वाराणसी में अब चालान संग रोडवेज डिपो में सीज होंगे डग्गामार वाहन, आर्थिक चोट करने का परिवहन आयुक्त ने दिया निर्देश।


वाराणसी। डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने व संचालकों को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए अब चालान करने के साथ उनको नजदीक के रोडवेज डिपो में सीज किया जाएगा, क्योंकि शासन की मंशा है सड़कों पर डग्गामार वाहनों का संचालन न हो। सीज वाहन मुक्त करने के साथ मालिकों या चालकों से यह शपथपत्र लिया जाए कि वे परमिट रूट पर ही वाहन संचालन करेंगे। दूसरे मार्ग या अवैध रूप से पार्किंग से वाहन नहीं चलाएंगे यदि ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो परिवहन विभाग कोई भी कार्रवाई कर सकता है।

वहीं परिवहन विभाग के सीज वाहनों को एक दशक से पुलिस ने अभिरक्षा में लेना बंद कर दिया है। ऐसे में विभाग पूर्व डीएम के निर्देश पर जंसा, बड़ागांव, कपसेठी थाने में डग्गामार वाहनों को बंद करता है। पिछले दिनों डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लखनऊ में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया था कि डग्गामार और ओवरलोड ट्रकें बंद करने की जगह नहीं है। चालान से उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। इस पर परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने डग्गामार वाहनों को रोडवेज डिपो में बंद करने के लिए कहा। क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिया कि सामान व कबाड़ हटाकर डिपो में जगह बनाएं।

वहीं थाने में जगह न होने पर अर्दली बाजार में एलटी कालेज और मंडलायुक्त कार्यालय परिसर डग्गामार वाहन बंद करने के लिए यार्ड बन चुका है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था न होने और गाड़ी के सामान चोरी होने से सवाल उठने लगे। ऐसे में अधिकारियों ने यहां गाड़ी सीज करना बंद कर दिया। आरटीओ यूबी सिंह ने बताया कि यात्री कर अधिकरी कौशलेंद्र यादव, कन्हैया लाल गुप्ता, केकी मिश्रा और मिथिलेश सिंह को डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। कार्रवाई नहीं करने पर जवाबदेही तय होगी।

वहीं यूबी सिंह, आरटीओ (प्रवर्तन) ने बताया कि नजदीक के डिपो में ओवरलोड ट्रकों व डग्गामार वाहनों को बंद करने के निर्देश संग प्रवर्तन अधिकारियों को कार्रवाई तेज करने को कहा है। बहानेबाजी नहीं चलेगी। डग्गामार व ओवरलोड ट्रकें चलने पर उन्हें दोषी माना जाएगा।