
UP news
UP : शिवपाल को देख राजा भैया ने रोका काफिला, हाईवे पर मिलाया हाथ
उत्तर प्रदेश । कानपुर आते समय प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव व राजा भैया की बीच रास्ते में मुलाकात हुई। उन्नाव में शिवपाल को देखकर राजा भैया ने अपना काफिला रोक लिया। झांसी जाते समय राजा भैया रास्ते में शिवपाल से मिले। हाईवे पर हुई मुलाकात के बाद दो पार्टियों के सियासी गठबंधन के संकेत मिले हैं। राजा भैय्या ने काफिला रोक कर शिवपाल से हाथ मिलाया। इस दौरान शिवपाल समर्थकों ने राजा भैया जिंदाबाद के नारे लगाए।