Headlines
यूपी: वाराणसी में ढाबे से छह वर्षीय बच्चा हुआ गायब, अपहर्ता बोला कि तीन लाख के बदले हनुमान मंदिर पर मिलेगा बच्चा।

यूपी: वाराणसी में ढाबे से छह वर्षीय बच्चा हुआ गायब, अपहर्ता बोला कि तीन लाख के बदले हनुमान मंदिर पर मिलेगा बच्चा।


वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित एक ढाबे से छह वर्षीय बच्चे को लेकर ढाबे का ही कर्मचारी भोर में गायब हो गया। नींद खुलने पर बच्चा नहीं दिखा तो काफी खोजबीन के बाद इन्टरनेट मीडिया पर बच्चे के गायब होने की सूचना वायरल हुई। कुछ देर बाद ढाबे से गायब कर्मचारी का फोन आया कि खाते में तीन लाख ट्रांसफर कर दो तो बच्चे को हनुमान मंदिर के पास पाओगे। इसके बाद उसका भी मोबाइल फोन बंद हो गया।

वहीं मोहनसराय के रहने वाले अशोक गोंड का मोहनसराय में पेट्रोल पंप के पास श्रीकृष्ण अंश ढाबा है। इसी के पीछे मकान भी है। रात को परिवार के लोग सो रहे थे। भोर के समय ढाबे का एक कर्मचारी जिसने अपना नाम मदन लाल निवासी मेजा रोड बताया था बच्चे के साथ लेकर भाग गया। अशोक ने बताया कि उसका आधार कार्ड रखा था उसे भी लेकर फरार हो गया है। बच्चे के गायब होने के बाद परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे। अशोक के दो बेटे हैं जिसमें बड़ा बेटा अंश और छोटा यश (6) वर्ष का है जो पास के ही निजी स्कूल में पढ़ता था।

वहीं अपहरण की बाबत पिता अशोक ने बताया कि लापता कर्मचारी घर के लोगों से काफी घुल मिल गया था और बच्चों को सुबह लेकर घूमता भी था। अशोक ने रोहनिया पुलिस को बच्चे के गायब होने की सूचना दी है। इंस्पेक्टर रोहनिया हरिनाथ भारती ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है। ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी ने फोन पर पैसे की मांग के बाद मोबाइल बंद कर दिया है। सर्विलांस के आधार पर जल्द ही उसकी लोकेशन भी मिल जाएगी। इस बाबत पुलिस सक्रियता से आरोपित की शिनाख्‍त करने की कोशिश कर रही है। बताया कि जल्‍द ही बच्‍चे को बरामद कर लिया जाएगा। 

Related Articles