Headlines
Loading...
यूपी: सोनभद्र के दुबेपुर सब स्टेशन में सांप ने एक घंटे तक रोक दी बिजली की आपूर्ति।

यूपी: सोनभद्र के दुबेपुर सब स्टेशन में सांप ने एक घंटे तक रोक दी बिजली की आपूर्ति।


सोनभद्र। नगवां ब्लाक के दुबेपुर सब स्टेशन में रविवार को घुसे सांप ने क्षेत्र की करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति रोक दी। सांप घुसने की जानकारी होते ही आपूर्ति चालू करने वाले कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से कुछ देर बाद सांप को मारने के बाद शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति बहाल की गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि रविवार की सुबह पांच बजे मेन लाइन कटी थी। दोबारा करीब 8.30 बजे बिजली आने पर पावर सप्लाई चालू करने गए कर्मचारियों ने एक बड़ा सांप देखा, जो स्विच के पास ही था। सांप की फूंकार देखकर वहां पर मौजूद कर्मी भाग खड़े हुए। इसके बाद वह कर्मियों ने इसकी सूचना अपने अन्य साथियों को दी। डरे सहमे बिजली कर्मी ने काफी मशक्कत के बाद साथी कर्मचारियों को बुलाकर सांप को मारकर निकाला, तब जाकर सप्लाई चालू हो पाई। इसके चलते शेड्यूल से एक घंटे देर करीब 9.30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। शेड्यूल के अनुसार बिजली समय से नहीं आने पर उपभोक्ता विद्युत सब स्टेशन पर फोन करने लगे। कर्मचारियों की तरफ से सांप घुसने की बात बताने के बाद उपभोक्ता शांत हुए।

वहीं दूसरी तरफ गुरमा सदर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मारकुंडी के अवई गांव में शनिवार की रात घर में एक महिला को सर्प ने डंस लिया। जानकारी के बाद स्वजन उसका झाड़-फूक कराने लगे। हालत गंभीर होने पर उपचार के जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रभावती देवी (45) शनिवार की रात दस बजे सभी को खाना खिलाने के बाद अपनी दवा लेने घर के ताखा में हाथ डालते ही सर्प ने उसके उंगली में डंस लिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके जब तक स्वजन पहुंचे सर्प बिल में घुसकर फरार हो गया। इसके बाद स्वजन उसको तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाने की जगह झाड़ फूंक के चक्कर में दो घंटे समय बिता दिया। जब उसकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई तो जिला चिकित्सालय ले जाने लगे। इसी समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वजन की सूचना पर रविवार को पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।