Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली में आज नन्हे-मुन्नों का खुलेगा स्कूल, हुई सफाई व सैनिटाइजेशन।

यूपी: चंदौली में आज नन्हे-मुन्नों का खुलेगा स्कूल, हुई सफाई व सैनिटाइजेशन।

                                  किरण यादव रिपोर्टर।

चंदौली। परिषदीय स्कूलों में एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का पठन-पाठन शुरू होगा। इसको लेकर स्कूलों में तैयारी की गई। स्कूलों में सफाई व सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा अधिक है। हालांकि वर्तमान में संक्रमण का स्तर न्यूनतम स्तर पर पहुंचने की वजह से शासन ने अब कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को स्कूलों में पठन-पाठन की अनुमति दे दी है। ऐसे में शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा रहा। दो दिनों तक स्कूलों में सफाई व सैनिटाइजेशन का काम कराया गया। 

वहीं पंचायती राज विभाग के कर्मियों ने परिषदीय स्कूलों में दवा का छिड़काव किया। वहीं सफाई भी कराई गई। ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए। कक्षाओं में भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। बच्चों को दूरी पर बैठाया जाएगा। वहीं लंच बाक्स आदि साझा करने पर मनाही रहेगी। परिवहन के दौरान भी कोविड प्रोटोकाल का पालन आवश्यक होगा। जरा सी चूक की वजह से संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है। पठन-पाठन के दौरान शिक्षक बच्चों को सफाई व कोविड प्रोटोकाल के बारे में भी जानकारी देंगे। 

वहीं उन्हें प्रेरित किया जाएगा कि घर जाकर अभिभावकों को भी जागरूक करें। नन्हे-मुन्नों की बातों का बड़ों पर असर होगा। बीएसए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप एक सितंबर से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का पठन-पाठन शुरू होगा। इसको लेकर सफाई, सैनिटाइजेशन समेत जरूरी तैयारी की गई है। अभिभावकों की सेहत पर भी नजर बीमार पड़ने वाले बच्चे ही नहीं अभिभावकों के जरिए भी संक्रमण फैल सकता है। बच्चे रोजाना घर जाएंगे। ऐसे में यदि परिवार में कोई व्यक्ति बीमार पड़ा तो उसके माध्यम से संक्रमण स्कूलों में पहुंच सकता है।