UP news
यूपी: पखवारेभर का वाराणसी यात्रा पैकेज बना रहे पर्यटन कारोबारी, ईको व ग्रामीण पर्यटन पर नजर।
वाराणसी। पर्यटन को धार देने के उद्देश्य से टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन टीडब्ल्यूए 15 दिन का काशी यात्रा पैकेज बना रहा है। इसमें प्रमुख रूप से सोनभद्र, प्रयागराज, अयोध्या, मीरजापुर जिले को जोड़ा जाएगा। एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया। इसमें सब जिलों के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। सदस्यों ने कहा कि संगठन अब काशी से बाहर पूर्वांचल के विभिन्न पर्यटक स्थल जोड़ेगा ताकि काशी पर्यटन का केंद्र बने।
वहीं टीडब्लूए के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि वाराणसी के पर्यटन उद्यमी अन्य जिलों के पर्यटन उद्यमियों को जोड़ते हुए केंद्रीयकृत पर्यटन विकास पर कार्य करें। इससे व्यापारिक आदान-प्रदान किया जा सकेगा। वाराणसी आ रहे पर्यटकों को सूबे के अन्य शहरों में जाने के लिए प्रेरित करना होगा। वैसे ही विभिन्न शहरों के संयोजक और सदस्य पर्यटकों को वाराणसी जाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
वाराणसी चैप्टर के नवमनोनीत चेयरमैन अभिषेक पाठक ने कहा कि वाराणसी में नव विकसित पर्यटक स्थलों की सूची तैयार है। पर्यटन पथ- काशी 2021 के माध्यम से देश के प्रमुख टूर आपरेटर्स तक जानकारी दी गई है। इसका प्रचार भी किया जा रहा है। इससे काशी में पर्यटकों का ठहराव बढ़ सकेगा।
बता दें कि अयोध्या एसोसिएशन के संयोजक आदित्य प्रताप ने कहा कि राम मंदिर निर्माण होने से पर्यटन उद्यमियों में हर्ष है। उम्मीद है काशी कि देव दीपावली की तरह अयोध्या का भी दीपोत्सव प्रचलित होगा। इसका उद्यमियों को लाभ मिलेगा। सोनभद्र के संयोजक नीरज द्विवेदी ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के साथ ईको व रूरल टूरिज्म की संभावना है।
वाराणसी के पर्यटन उद्यमियों से जुडऩे से सोनभद्र में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। एसोसिएशन जल्द ही मथुरा व वृंदावन का फैम टूर करेगा। बैठक में विक्रम सिंह , गौतम पांडेय, प्रमोद सिंह, अनामिका मिश्रा, लोरेटा नाडर, अनूप प्रसाद, राम पांडेय, जितेंद्र सिंह, तनवीर आलम, धर्मेंद्र तिवारी, देवेश अग्रवाल, पुलकित गुप्ता आदि थे।
वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि सुशील सिंह ने टीडब्लूए के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता सहित प्रदेश कार्यकारिणी के नव मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई। इसमें महासचिव प्रदीप राय, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन अभिषेक पाठक, सचिव शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मुकुल दुबे, संयुक्त सचिव पद पर अभिषेक शर्मा को मनोनीत किया है। प्रयागराज-चित्रकूट की निलेश नारायण, अयोध्या धाम की आदित्य प्रताप, सोनभद्र की नीरज द्विवेदी, मीरजापुर की चतुरानंद मिश्रा, जौनपुर की विनीत सेठ को जिम्मेदारी दी गई।