
UP news
यूपी: वाराणसी जल निगम ने नदेसर में खोदाई के लिए न कोई सूचना दी और न कोई संदेश, जाम से जनता रही घंटो परेशाान।
वाराणसी। शहर में बेतरतीब विकास कार्य कोई नया नहीं रह गया। आए दिन सीवेज, पेयजल, भूमिगत गैस पाइपलाइन, बिजली के तार बिछाने के नाम पर सड़कें खोद दी जा रही हैं। हास्य यह कि इस बाबत जन साधारण को कोई सूचना भी नहीं दी जा रही। परिणाम, वाहन सवार जाम में फंसते हैं और वक्त के साथ पैसों की बरबादी होती है।
वहीं कमोबेश यही हाल रविवार को भी हुआ। नदेसर इलाके में जलनिगम ने मस्जिद के सामने मुख्य सड़क पर गहरी खोदाई कर दी। हालात ऐसे हुए कि सुबह से लेकर देर रात तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम में फंसे लोग गर्मी से बिलबिला गए। ट्रैफिक व्यवस्था भी ध्वस्त रही। जिम्मेदार विभाग ने कुछ होमगार्ड को लगाकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।
वहीं जाम का असर ये हुआ कि अंधरापुल रेलवे डाट पुल से लेकर आईजी कार्यालय और दूसरी ओर ताज होटल तक जाम लगा रहा। कोढ़ में खाज का काम नगर निगम ने किया। नदेसर तालाब के किनारे बीते एक सप्ताह से भारी मात्रा में सड़क निर्माण के लिए गिट्टी फेंक दी है, जिससे वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी हुई। कुछ वाहन आपस में सट भी गए, जिसे लेकर वाहन सवारों में जिच भी हुई। यूं समझें कि भगवान भरोसे पूरा दिन गुजरा। हांफते-कांपते लोग गंतव्य तक गए।
बता दें कि सिस वरुणा पेयजल योजना की सूखी ओवरहेड टंकियों को पानी से लबालब करने के लिए जल निगम ने कार्य तेज कर दिया है। जहां कुछ दिनों पूर्व नदेसर की पानी टंकी को भरने के लिए तालाब के किनारे सड़क की खोदाई हुई थी तो अनंता नगर कालोनी की टंकी को भरने के लिए नदेसर स्थित मस्जिद के सामने खोदाई हुई।
वहीं इसको लेकर रविवार को इलाके में जाम लगा रहा। वाहनों को वन-वे प्लानिंग के साथ पास कराया गया। जल निगम के परियोजना प्रबंधक एसके बर्मन ने बताया कि सोमवार की सुबह तक कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो जाएगी। बताया कि अनंता नगर कालोनी व नदेसर स्थित ओवरहेड टंकी को पानी से भरने के लिए फीडर मेन पाइप लाइन का कार्य कराया जा रहा है।