Headlines
Loading...
यूपी: आजमगढ़ में मजदूरी कर लौट रहे युवक को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक वाहन लेकर भाग निकला।

यूपी: आजमगढ़ में मजदूरी कर लौट रहे युवक को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक वाहन लेकर भाग निकला।


आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी के पास सोमवार की रात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर इलाकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास कर वाहन की शिनाख्‍त करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। स्‍थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में काफी समय से तेज रफ्तार भरने वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुलिस इस रफ्तार पर लगाम लगाने में नाकाम साबित होती रही है। 

वहीं निजामाबाद थाना क्षेत्र के असनीपुर गांव के निवासी नवनीत पुत्र ध्यानचंद मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वह प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात शहर से मजदूरी करके बाइक से घर लौट रहे थे। उनकी बाइक दिलौरी गांव के निकट पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर लगते ही बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरा। हादसे के कारण हुई तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर भागकर पहुंचे तो ट्रक चालक मौके से नदारद था। आनन-फानन घायल काे ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। स्वजन को हादसे की भनक लगी तो भागकर जिला अस्पताल पहुंच गए।

बता दें कि लहूलुहान नवनीत काे देख सभी परेशान हो उठे। हालांकि आपात ड्यूटी के चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें ढांढस बधाई कि फिलहाल सबकुछ ठीक है। पुलिस हादसों पर अंकुश लगाने के लिए रोजाना प्रयास कर रही है। रोजाना पुलिस तिराहे-चौराहों पर चेकिंग कर रही है। हेलमेट, नंबर प्लेट को लेकर हद दर्जे की सक्रियता बरती जा रही है। जिससे हादसे में जानमाल का नुकसान होने से बचाया जा सके। एक दिन पूर्व भी रफ्तार का कहर बरपने से चार लोग बुरी तरह घायल होकर जिला अस्पताल पहुंचे थे।