यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेजों प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर 2021 को किया जाना है.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल 1473 पदों के लिए करीब 5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस भर्ती के तहत महिला अभ्यर्थियों के लिए 482 आरक्षित किए गए हैं. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. परीक्षा निर्धारित किए गए केंद्रों पर होगी. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक आधिकारिक फोटो युक्त आईडी अपने साथ जरूर लेकर जाएं.
UPPSC Lecturer Admit Card 2021:
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए GIC Lecturer Admit Card 2021 के लिंक पर क्किल करें.
-यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एमडिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.