
UP news
वाराणसी : गंगा में नाव संचालन का पर रोक,नाविकों की बढ़ी मुश्किलें जानिए वजह
वाराणसी । पूर्वांचल में गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. तेजी से बढ़ते गंगा (Ganga) के जलस्तर ने नाविक और पुरोहितों की मुश्किलें बढ़ा दी है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण एक महीने में दूसरी बार नाव संचालन पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, वाराणसी में 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण घाटों की सीढ़ियां एक के बाद एक गंगा में समाहित हो रही है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नित्य संध्या होने वाले विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का स्थल और कार्यालय भी पूरी तरह जलमग्न हो गया है. इसके अलावा घाट किनारे दर्जनों मंदिर भी पूरी तरह गंगा के पानी में डूब गए हैं.
नाविक मनीष सहानी ने बताया कि गंगा में उफान के कारण नाव संचालन को प्रतिबन्ध कर दिया गया है. जिससे फिर से नाविकों की रोजी रोटी छीन गई है. शम्भू सहानी ने बताया कि बीते 24 घण्टे में 6 से 8 फीट तक गंगा का जलस्तर बढ़ा है. जिससे नाविकों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
गंगा में उफान के कारण तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगो को फिर से बाढ़ का डर सताने लगा है. दूसरी तरफ बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. प्रशासन ने जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार की सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 65.96 मीटर दर्ज किया गया है.