
UP news
मुरादाबाद : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिला ईपीसीएच का दल
मुरादाबाद । रोडटेप स्कीम के अंतर्गत कम दरों को लेकर निर्यातकों की तरफ से विरोध दिवस मनाने और इसके समेत विभिन्न मुद्दों पर कई स्तरों से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से मायूस निर्यातकों की पीड़ा सोमवार को ईपीसीएच की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ साझा की गई।
राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम के नेतृत्व में ईपीसीएच के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इसमें सरकार की तरफ से निर्यातकों को कारोबार के क्षेत्र में सहयोग दिए जाने की गुहार लगाई गई। इस दौरान रोडटेप दरों में बढ़ोत्तरी किए जाने की मांग के साथ ही हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए आवश्यक उपकरणों व ट्रिमिंग्स के शुल्क मुक्त आयात की बहाली, जोखिम सूची में शामिल निर्यातकों पर लगा आईईसी अलर्ट हटाने आदि का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ.राकेश कुमार, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ने वित्त मंत्री से हुई मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए उम्मीद जताई कि रोडटेप दरों में बढ़ोत्तरी पर जल्द ही पुनर्विचार हो सकता है। सरकार की तरफ से निर्यातकों को पूंजी की समस्या नहीं होने देने को लेकर भी आश्वस्त किया गया है।