UP news
वाराणसी : रामनगर में विकास कार्यों का एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने किसा शिलान्यास और लोकार्पण
वाराणसी । रामनगर में सीवर समस्या के समाधान के लिए बुधवार को नवीन जूनियर स्कूल से तिवारी कटरा तक लगभग चार सौ मीटर सीवर लाइन बिछाने का जहां शिलान्यास किया गया वहीं साहित्यनाका में 6.28 लाख से हुए 147 मीटर मार्ग का लोकार्पण भी हुआ। एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य व विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से विधि विधान से पूजा अर्चना किया। नवीन जूनियर स्कूल के समीप की गलियों में सीवर लाइन बिछाई जायेगी। लम्बे अरसे से यहां सीवर की समस्या थी।
कार्यदायी संस्था वीडीए की देखरेख में चार सौ मीटर लम्बे सीवर लाइन पर कुल लगभग 45 लाख रुपये खर्च होंगे। दिलचस्प कि एक तरफ शिलान्यास हो रहा है तो दूसरी तरफ शिलान्यास टूटा पड़ा था। हुआ यह कि एक दिन पूर्व ही शिलापट्ट पर नाम लिख कर स्कूल की दिवार पर लगा दिया गया। सुबह शिलापट्ट टूटा पड़ा था। हालांकि, उसे किसी ने जानबूझकर तोड़ दिया या अपने से गिरकर टूट गया यह कोई नहीं बता पाया। जबकि इस बात की चर्चा होती रही है। वहीं दूसरी ओर साहित्यनाका क्षेत्र में डा.एसके पाठक के मकान से विजयशंकर के मकान से होते हुए गोवर्धन साव के मकान तक बने मार्ग का लोकार्पण होने से जर्जर सडक से लोगों को सहूलियत मिली। इस दौरान गोष्ठी भी आयोजित हुआ।
एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि पूर्व की सरकार केवल भ्रष्टाचार में लिप्त थी जबकि भाजपा सरकार जनता के दुख दर्द को समझ कर उनकी समस्याओं का समाधान करने में जुटी हुई है। जनता को चाहिए कि भ्रष्टाचार में लिप्त बसपा, सपा और कांग्रेस को हमेशा के लिए खत्म कर दे और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गरीबों, असहाय व आदिवासियों के विकास के लिए सदैव नई नई योजनाएं बना रही हैं और जिसे कार्यकर्ता धरातल पर उतारने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो आम जनमानस को लाभान्वित कर रही हैं। इस दौरान अजित सिंह, अशोक जायसवाल, हरिशंकर सिंह, नंदलाल चौहान, रितेश पाल, जितेंद्र पाण्डेय, सत्यनारायण मौर्या, डा. एसके पाठक, राजकुमार सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो संतोष द्विवेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने किया।