
UP news
वाराणसी: नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी देंगे चार ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां
वाराणसी । कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देख वाराणसी समेत देश के विभिन्न अस्पतालों में पीएम केयर्स फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र के पहले दिन सात अक्तूबर को करेंगे। मुख्य आयोजन ऋषिकेश में होगा जबकि स्थानीय स्तर पर वर्चुअल माध्यम से लोग जुड़ेंगे। उद्घाटन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है, ताकि कार्यक्रम में कोई समस्या न आए।
जिस तरह से दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत हुई, उसे दूर करने के लिए सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर प्लांट लगवाए जा रहे हैं। कुछ सीएसआर फंड तो कई जगहों पर पीएम केयर्स फंड से प्लांट लगवाया गया है।
जिले में बीएचयू अस्पताल में एक प्लांट तो बाल रोग विभाग के पास लग गया है जबकि एमएस ऑफिस के पास भी दूसरा लगाने पर काम चल रहा है। ट्रॉमा सेंटर में भी एक प्लांट पीएम केयर्स फंड से ही लगा है। बीएचयू में एक और प्लांट लगाया जाना है, जिसके लिए जगह के चयन सहित अन्य तैयारी चल रही है। जिला महिला अस्पताल में भी एक प्लांट लगकर तैयार हो गया है।
अपर निदेशक सह सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि पीएम सात अक्तूबर को पीएम केयर्स फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिन जगहों पर प्लांट लगकर तैयार है, वहां उद्घाटन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय से पूरी करा ली जाएंगी।