Headlines
Loading...
वाराणसी : चिरईगांव पीएचसी में जच्चा-बच्चा की जान से खिलवाड़, वार्ड में ही बन रहा भोजन

वाराणसी : चिरईगांव पीएचसी में जच्चा-बच्चा की जान से खिलवाड़, वार्ड में ही बन रहा भोजन

वाराणसी । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पर जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा की देखभाल के लिए बने वार्ड में ही उनको वितरित होने वाले भोजन की रसोई सजी है। कागजी तौर पर नाश्ते और भोजन के वितरण के लिए ठीकेदार नियुक्त है। मगर भोजन जच्चा-बच्चा वार्ड में तैनात दाई ही बना रही है। सूत्रों के मुताबिक यह सब पीएचसी प्रभारी के संज्ञान में चल रहा है, लेकिन वे अनभिज्ञ बने हुए हैं। मंगलवार को सुबह 10 बजे जच्चा-बच्चा वार्ड से सटे रुम में ही गैस सिलेंडर, चूल्हा, खाद्य सामग्री, कूकर आदि रखा था। कुछ देर पहले ही उस पर भोजन भी बनाया गया था। जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती प्रसूता माया निवासी दीनापुर, दीपशिखा पूरनपट्टी, लक्ष्मी चौहान-सलारपुर, कुमकुम यादव-जाल्हूपुर अपने-अपने नवजात शिशुओं के साथ बिना चादर बिछे बेड पर थीं।

इस बाबत मौके पर मौजूद प्रसूता माया ने बताया कि इसी कक्ष में सदरून दाई ने कुछ समय पहले भोजन बनाया। दोपहर के भोजन में चावल, दाल, रोटी, सोयाबीन आलू की सब्जी मिली थी। सुबह नाश्ते में कच्चा दूध और ब्रेड मिला था। इस बाबत स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. मनीषा गुप्ता ने कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो सरासर गलत है। इसके संदर्भ में पीएचसी प्रभारी से बात की जाएगी। अव्यवस्था को लेकर पीएचसी प्रभारी चिरईगांव व सीएमओ को फोन किया गया, लेकिन उनकी ओर से फोन रिसीव नहीं किया गया।