
UP news
वाराणसी : रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय ने कंपोजिट विद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का किया आयोजन
वाराणसी । जिले में आयुर्वेदिक सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज सोमवार को कंपोजिट विद्यालय चौक रामनगर में आयुर्वेद निदेशक के आदेशानुसार व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, अयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 भावना द्विवेदी के कुशल निर्देशन में चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में गर्भवती,धात्री, एवं किशोरियों को कुपोषण , दिनचर्या ,ऋतुचर्या आयुर्वेद और योग का क्या महत्व है ।
इस विषय पर विस्तार पूर्वक डॉ0 पुष्पांजली सिंह चिकित्साधिकारी राजकीय अयुर्वेदिक चिकित्सालय रामनगर ने बताया कि औषधीय पौधे जैसे नीम,गुडुची,सहजन,को घरों में लगाने के लिए जनमानस को प्रेरित किया गया ।
साथ ही सभी को योग भी कराया गया जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम ,सूक्ष्म व्यायाम मकरासन, भुजंगासन, ताड़ासन आदि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में मरीजों के रोगानुसार दवाओं का भी वितरण किया गया । जिसमें स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सालय के फार्मासिस्ट श्री मुरली धर सिंह , कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मुख्तार अहमद एवं अन्य शिक्षक , छात्र- छात्राएं मौजूद रहीं ।
इस विषय पर डॉ पुष्पांजलि सिंह ने आगे जानकारी दिया कि प्रदेश सरकार हर संभव कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बेहद ही सजग हैं। इसी उद्देश्य से आज रोज की भांति मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा देते आ रहे हैं ।