Headlines
Loading...
वाराणसी : तीज उत्सव की धूम,महिलाओं ने कुछ यूं मचाया धमाल

वाराणसी : तीज उत्सव की धूम,महिलाओं ने कुछ यूं मचाया धमाल

वाराणसी: सात वार नौ त्यौहार के शहर बनारस में हरितालिका तीज की धूम है. तीज  पर्व से पहले ही महिलाएं तीज की मस्ती में डूबी है. वाराणसी के निजी बैंक्वेट हॉल में तीज उत्सव कार्यक्रम में नृत्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में महिलाएं गीत संगीत के बीच हाथों में मेहंदी रचाया और फिर फिल्मी गानों पर जमकर थिरकी. बताते चले कि हरितालिका तीज पर पति के लंबे उम्र की कामना से महिलाएं निर्जल व्रत रखती है. पूरे दिन व्रत के बाद शाम को भगवान शंकर और पार्वती का पूजा करती है.