Headlines
Loading...
यूपी: पूरे प्रदेश भर में दीपावली व छठ पूजा पर 10 दिन चलेंगी अतिरिक्त बसें, परिवहन मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश।

यूपी: पूरे प्रदेश भर में दीपावली व छठ पूजा पर 10 दिन चलेंगी अतिरिक्त बसें, परिवहन मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश।


लखनऊ। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने दीपावली व छठ पूजा पर बसों में यात्रियों का अत्यधिक आवागमन बढऩे के कारण दो से 11 नवंबर तक अतिरिक्त बसें संचालित करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। मंत्री ने कहा कि त्योहारों पर बस स्टेशनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों के बैठने का स्थान एवं पीने के लिए स्वच्छ जल व अन्य सुविधाओं की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। इसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधक या सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डिपो की निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टेशन व डिपो में उपस्थित रहकर संचालन व्यवस्था बनाए रखेंगे।

वहीं मंत्री ने कहा कि इस अवधि में अनुबंधित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी ध्यान दिया जाए कि वाहन स्वामी अपनी वाहनों में आवश्यक मरम्मत कराकर प्रत्येक दशा में संचालन के लिए उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ऐसे चालक व परिचालक जिसमें संविदा के चालक व परिचालक भी शामिल होंगे जिन्होंने न्यूनतम 10 दिवसों में उपस्थित रहकर दैनिक रूप से निर्धारित औसत किलोमीटर का संचालन करते हैं उन्हें 350 रुपये प्रति दिन की दर से एक साथ 3150 रुपये का विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।