
UP news
वाराणसी : पीएम मोदी की सभा में दिखेगा धर्म निरपेक्ष भारत, 10 की टोली बनाकर कार्यकर्ता करेंगे घर-घर संपर्क
वाराणसी । हिंदुत्व का नाम लेकर अब तक विपक्षी दलों की ओर से भाजपा को सवालों के कटघरे में खड़ा किया जाता रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बनारस में प्रस्तावित जनसभा सभी सवालों पर विराम लगा देगी। अब तक की जो तैयारी हुई है उसमें पीएम मोदी की जनसभा में धर्म निरपेक्ष भारत दिखाई देगा। इसमें टोपी व बुर्का पहनकर मुस्लिम समाज मौजूद रहेगा तो पगड़ी पहनकर सिख समाज भी अगली दीर्घा में नजर आएगा। किसान, नवजवान, महिलाएं सभी सहभागी बनेंगे। तैयारियों की निगरानी मंडल, जिला व विस क्षेत्र स्तर से किया जा रहा है।
इस बाबत सर्किट हाउस में मंगलवार को अहम बैठक हुई। इसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के साथ ही किसान, पिछड़ा, अनुसूचित जाति मोर्चा आदि को निर्देशित किया गया। जनसभा में शामिल होने के लिए सभी को न्योता दिया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जा रही है। प्रत्येक टोली में 10 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। सुबह 10 बजे तक राजातालाब के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा में पहुंच जाने के लिए अनुरोध किया जाएगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने कहा कि देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जो सतत 130 करोड़ जनता की चिंता करता रहता है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आवास, शौचालय, मुफ्त विद्युत कनेक्शन, मुफ्त गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा बिना किसी भेद भाव के दी। ऐसे विश्व के सर्वमान्य नेता, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को देखने और सुनने का अवसर हम सबको मिलने वाला है। 25 अक्टूबर को मेंहंदीगंज, राजातालाब में प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने का दायित्व हम सबका है। इसके लिए हमें लोगों से संपर्क करने के अभियान में अभी से जुट जाना है