
ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित अल्फा दो सेक्टर में रेस्तरां में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले 12 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने अभिरूची कांप्लेक्स के रेस्तरां में तोड़फोड़ की थी। आरोपितों के हाथ में लाठी, डंडे लिए फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपितों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, वहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
बीटा दो कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि आपसी विवाद में आरोपितों ने रेस्तरां में तोड़फोड़ कर दी थी। आरोपितों की पहचान शंशाक, कमल, सौरभ, सैफ, सोहित, टिकू, विपिन, शावेज, धीरज, हरीश, अखिल के रूप में हुई है। इनकी पहचान पुलिस ने रेस्तरां पर लगे सीसीटीवी से की। उसके बाद उनके घर का पता कर सभी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टर में रहते हैं।