
UP news
संतकबीरनगर: बारावफात जुलूस में शामिल ट्राली पलटी 12 घायल, एक की मौत
संतकबीरनगर । जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम दशावां स्थित मजार के पास एक ट्राली पलट गई। ट्राली में सवार 13 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे तहसीलदार, थानाध्यक्ष व ग्रामीणों ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल जाते समय एक बच्चे की रास्ते में मौत हो गई। चार की हालत अभी भी गम्भीर है, जिन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सेमरियावां ब्लॉक के वत्सी वत्सा से एक ट्राली पर सवार कुछ बच्चे जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी के लोहरौली स्थित जुलूस में शामिल होने जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि ट्राली अभी दशावां स्थित मजार के पास मोड़ पर पहुची थी कि अन्यंत्रित होकर पलट गई। तासिब पुत्र सब्बीर अली (13) की मौत हो गई। वहीं अरमान पुत्र जाहिद (8), सुल्तान पुत्र अजमल (15) , मोहम्मद कैफ पुत्र नसीर (10) , आरिफ पुत्र वाहिद (12) गम्भीर रूप से घायल हैं। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं साहिल पुत्र नसीर (10) , मोहम्मद अहमद फैज पुत्र खालिद (14), गुलाम अली पुत्र हमिदुल्लाह (15) , मोहम्मद जैद पुत्र नसीर अहमद (13) , मोहम्मद सैफ पुत्र वसीर अहमद (12) , अहमद पुत्र फारुख सिद्दीकी (9) , नौशाद पुत्र मोहम्मद उमर (13) भी घायल हैं।
इनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जुलूस की सुरक्षा में चले रहे खलीलाबाद के तहसीलदार शशांक सेखर राय व थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया।