
UP news
चंदौली : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने 13 उपनिरीक्षकों का किया तबादला
चंदौली : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के 13 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। उपनिरीक्षकों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
बृजेश सिंह को पुलिस लाइन से थाना बलुआ, रमाकांत यादव को मझगांवा, यहां के चौकी प्रभारी भैरवनाथ यादव को डेढ़ावल भेजा गया है। मारूफपुर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह को शिकारगंज चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जगदीश प्रसाद को थाना बलुआ से चौकी प्रभारी मोहरगंज, शिवबाबू यादव को सैयदराजा से धीना भेजा गया है। चौकी प्रभारी कैलावर शिवमणि त्रिपाठी को मारूफपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। बसंत लाल को थाना धानापुर से यूपी 112, चौकी प्रभारी शिकारगंज मनोज राय को थाना सैयदराजा, अरविद कुमार को चौकी प्रभारी कैलावर व संतोष सिंह को थाना अलीनगर से चुनाव सेल स्थानांतरित कर दिया गया है। डेढ़ावल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी शहाबगंज, दिनेश चंद्र पटेल को मोहरगंज से थाना बबुरी भेजा गया है।