Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, दो मरीज मिलने से 168 हुई संख्या, कोरोना का भी एक मरीज मिला

यूपी: वाराणसी में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, दो मरीज मिलने से 168 हुई संख्या, कोरोना का भी एक मरीज मिला


वाराणसी। डेंगू का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी दो नए मरीज मिले हैं। इसके बाद मरीजों का आंकड़ा 168 पहुंच गया। इधर मलेरिया विभाग की ओर से जिले में 1954 घरों में सर्वे किया गया, इसमें एक घर में डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया।

वहीं जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि टकटकपुर में 17 वर्षीय किशोर और पांडेयपुर निवासी 17 वर्षीय किशोरी में डेंगू की पुष्टि हुई है। इधर जिले में वायरल फीवर, डेंगू के कुल 69 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें दीनदयाल अस्पताल में 15, बीएचयू में 11, मंडलीय अस्पताल में छह मरीज भर्ती हैं। 
बता दे कि वाराणसी में 15 दिन में यह दूसरा अवसर है, जब कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है। इसके पहले तीन अक्तूबर को कोरोना मुक्त होने के बाद 12 अक्तूबर को एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब 27 अक्तूबर को नगवा निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एक बार फिर काशी संक्रमित मरीजों वाले जिलों की सूची में शामिल हो गया है।

वहीं कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही काशी पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गई थी। मंगलवार को मिली 4069 सैंपल की रिपोर्ट में नगवा लंका के कृष्णाबाग निवासी 34 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद विभाग की टीम संपर्क में आने वालों की जांच सहित अन्य औपचारिकताओं में लग गई है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि अब जिले में कुल 82398 मरीजों में 81624 के डिस्चार्ज, 773 की मौत के बाद एक एक्टिव केस हैं।